Samastipur News:बिथान :
गत मंगलवार की शाम गद्दी से मक्का बेच कर लौट रहे एक व्यापारी के साथ चोरी की बड़ी वारदात हुई. व्यापारी जब हसनपुर से मक्का बेच कर लौट रहे थे तब उनके पास बिक्री से मिले 1 लाख 60 हजार रुपये थे. इसकी पुष्टि गद्दी स्थित मक्का खरीद केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से हुई है. जिसमें व्यापारी को रुपये लेकर जाते देखा गया. घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की है. व्यापारी लड़झा चौक के पास पान खाने और शौच के लिए रुके. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पान दुकान के पास खड़ी कर दी. शौच के लिए चले गये. थोड़ी देर बाद जब वे लौटे तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. उसमें रखे 1 लाख 60 हजार रुपये चोरी हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी ने पान दुकानदार गोविंद कुमार से पूछताछ की. लेकिन दुकानदार ने खुद को पूरी घटना से अनभिज्ञ बताया. इसके बाद व्यापारी ने तुरंत लड़झा घाट थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष अनिल रजक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गंगा सागर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसके साथ ही तकनीकी जांच भी प्रारंभ की गई. जांच के क्रम में मंगलवार रात पान दुकानदार गोविंद कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. जहां से बुधवार सुबह उसे छोड़ दिया गया. लेकिन इसी बीच गोविंद के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने में गोविंद के साथ मारपीट की गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार सुबह लड़झा-हसनपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया.– थाने में पान दुकानदार के साथ मारपीट के आरोप पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिथान थाना, हसनपुर थाना और रोसड़ा के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझाया गया. सड़क जाम हटाया गया. लड़झा थानाध्यक्ष अनिल रजक ने थाने में मारपीट की बात को सिरे से खारिज किया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है