Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के डीह बसाढिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड स्थल पर सातवां बोनस वितरण समारोह किया गया. अध्यक्षता समिति के जगबंधु राय ने की. संचालन प्रमोद कुमार राय ने किया. मुख्य अतिथि वरीय पर्यवेक्षक अमरेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि श्वेता कुमारी एवं पथ पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी की उपस्थिति में किसानों के बीच मिल्क कैन, कुकर, सुधा मीन आदि पुरस्कार का वितरण किया गया. किसानों को समारोह में बोनस के रूप में 95000 रुपये वितरित किये गये. दात्व निधि से साड़ी भी वितरण किया गया. उपस्थित किसानों में उमेश प्रसाद राय, धीरज राय, अजित कुमार राय, शिवचंद्र राय, अनिल राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है