Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में रविवार को पीएम मोदी के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया. गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सह उप मुखिया रितेश कुमार चौधरी ने की. संचालन अखिलेश चौधरी ने किया. इस दौरान सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण संकल्प से सिद्धि तक व 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम की प्रशंसा की गई. जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि 11 साल मोदी के नेतृत्व काल में भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना. मोदी सरकार में प्रत्येक परिवार को किसी न किसी योजना का लाभ मिला. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास सिर्फ भरोसे का बुनियाद है. सालों से पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, आयुष्मान कार्ड, नल जल कनेक्शन आदि दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाया गया. केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर पहुंचा कर विकास के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में जनता मालिकों के भरोसे से एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बननी तय है. इस दौरान कार्यकर्ताओं केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस क्रम में विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों से लोगों को दूर रहने की अपील की गई. उत्तरी मंडल में बूथ सशक्तिकरण को लेकर पच्चीस सदस्यीय कमेटी बनाई गई. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने पीएम की मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस मौके पर राजेश ओझा, मदन झा, मंडल प्रभारी वीर बहादुर सिंह, संजीव कुमार झा, शंकर चौधरी, राज किशोर राय, विधान पटेल, मंजुला देवी, सुनीता देवी, रजनीश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, रोशन कुमार, मदन राम, मुकेश राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है