Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के मथुरापुर-खानपुर पथ पर आजाद चौक सतमलपुर के समीप से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने बोलेरो पर लदी 12 कार्टन अंग्रेजी शराब जहां बरामद की है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मथुरापुर की ओर से खानपुर की ओर शराब से लदी बोलेरो जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सतमलपुर चौक पहुंचा तो एक बोलेरो तेजी से भागते मिला. जब उसका पीछा किया गया तो आजाद चौक के समीप सड़क किनारे गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. साक्षी के समक्ष तलाशी लेने पर वाहन से 750 एएमएल मैक ड्वेल्स ब्रांड के 12 कार्टन व 5 बोतल अलग से रखा 349 बोतल शराब पाया गया. बताया कि वाहन व शराब को जब्त कर थाने लाया गया है. अज्ञात वाहन मालिक व तस्कर पर मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है