24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षा वाटिका ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 14 वां स्थापना दिवस

शहर के काशीपुर स्थित नॉर्थ बिहार की सबसे विश्वसनीय संस्थान शिक्षा वाटिका ने आज 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया.

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित नॉर्थ बिहार की सबसे विश्वसनीय संस्थान शिक्षा वाटिका ने आज 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नागेंद्र चौधरी और अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा एवं अपने पिछले 14 वर्षों के संघर्षों के साथ सफलता के बारे में एवं आने वाले समय के लिए अपने विजन को भी बताया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ स्वागत ज्ञान से हुआ. इस मौके पर कई बच्चों ने संगीत भी प्रस्तुत किये साथ-साथ ही निदेशक ने उन सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया. उन्हें 24-25 सत्र के लिए बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर के साथ बेस्ड अटेंडेंस अवार्ड दिया और साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया. संस्था के निदेशक ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से सैकडों छात्रों ने शिक्षा वाटिका से अपने सपनों को सरकार किया है और साथ ही उन्होंने उन सभी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने हर परिस्थिति में संस्थान का साथ दिया और उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा वाटिका भविष्य में विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपनी सेवा देता रहेगा. संस्थान के कोऑर्डिनेटर मुकेश कुंवर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर संस्थान के लिए सभी कोर्स पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही जून महीने तक हर शुक्रवार को जेईई, मेडिकल एवं बोर्ड के लिए नया बैच प्रारंभ हो रहा है, जिसमें टेस्ट के आधार पर 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है. उसके साथ स्कूल ऑवर के बाद सातवीं से दसवीं क्लास के बच्चों के लिए प्री फाउंडेशन क्लासेस चल रही है, जिसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, इंग्लिश, सोशल साइंस के साथ रीजनिंग की भी तैयारी कराई जाती है और इस बैच में टेस्ट के आधार पर 60 प्रतिशत तक का स्कॉलरशिप दिया जा रहा है. इस अवसर पर संस्थान के पवन कुमार, रोशन कुमार, नवनीत झा, शंभू, अमन सिंह, दीपक राज आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel