Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भूमि व आपसी विवाद में महिला सहित 17 लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों व 112 की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों की पहचान लदौरा गांव के त्रिवेणी सहनी, कल्याणपुर के किशुन ठाकुर, अकबरपुर की अनामिका देवी, मिर्जापुर के चंदन कुमार, गोपालपुर के उमाशंकर पाल, गोविंदपुर की पूनम कुमारी, संजय दास, रतवारा की निशु कुमारी, मोनी देवी, धर्मशिला देवी, रघुनंदन कुमार आदि शामिल हैं. वहीं टारा की शांति देवी, सीमा कुमारी, रुषि कुमारी, देवेंद्र राय, सुरेन्द्र राय भी जख्मी हैं. इन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है