समस्तीपुर . पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने निर्देश पर बुधवार को जिलेभर में पुलिस के द्वारा समकालिन अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर विभिन्न कांडों के वांछित अभियुक्त, फरार आराेपित और वारंटियों को गिरफ्तार किया. साथ ही अवैध हथियार, कारतूस, वाहन और शराब भी बरामद किया. इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें बताया गया है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई में विभिन्न कांडों में संलिप्त 18 लोगाें को गिरफ्तार किया. इसमें एक डकैती कांड का आरोपित भी शामिल है. वही शस्त्र अधिनियम मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 1 और शराबकांड में 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावे 7 वारंट का भी निष्पादन किया गया. छापेमारी के दौरान अलग अलग स्थानों से पुलिस ने 0.750 लीटर अंग्रेजी शराब, 1 देसी कट्टा, 5 कारतूस, 1 कार, 1 बाइक और 1 मोबाइल भी बरामद किया. वहीं पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में 23 वाहनों से 4800 रुपये शमन की राशि भी वसूल की गई. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से असमाजिक प्रवृति के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है