22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दीक्षांत समारोह संचालन के लिए बनी 18 कमेटियां

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षांत समारोह 17 जुलाई को है.

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षांत समारोह 17 जुलाई को है. इसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भागीरथ चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि, किसान कल्याण रामनाथ ठाकुर व बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. समारोह को लेकर 18 कमेटियां बनायी गई है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में परिवर्तित होने के बाद विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह के दौरान कई गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जायेगा. विश्वविद्यालय के सभी संकाय में पीएचडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम छात्र को विजिटर मेडल, पीजी में सभी संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को चांसलर मेडल व स्नातक के सभी संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने छात्र को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न संकायों में डिग्रियों में सर्वश्रेष्ठ सीजीपीए प्राप्त करने वाले 14 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. समारोह में 2023 से दिसंबर 2024 तक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेगी. कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण समारोह होता है. इस दिन छात्रों को उपाधियां दी जाती है.नेट-गेट और जेआरएफ में लगभग हर वर्ष सौ से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को लर्न, अर्न और रिटर्न के लिए प्रेरित करता है. कुलसचिव डॉ मृज्युंजय कुमार ने कहा कि समारोह में लगभग आठ सौ छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेगी. अभी तक तीन सौ पचास से अधिक छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधि ग्रहण करने के लिए अप्लाई किया है. कई छात्रों को इन एबसेंसिया भी डिग्री दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel