25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर तैनात होंगे 19 फैसिलिटेटर

समस्तीपुर रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए आम लोग और रिटायर्ड रेलकर्मियों या उनके पुत्र को ठेका पर बहाल किया जाना है.

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए आम लोग और रिटायर्ड रेलकर्मियों या उनके पुत्र को ठेका पर बहाल किया जाना है. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी की है. 10 स्टेशनों पर स्थित 26 मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों की मदद के लिए 19 लोगों को बहाल किया जायेगा. इन्हें सुविधाकर्ता (फैसिलिटेटर) के पद पर तैनात किया जायेगा. रेलवे की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जायेगा. सुविधाकर्ता को स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक री-चार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जायेगा. सुविधाकर्ता स्टेशन प्रबंधक से स्मार्ट कार्ड खरीदेंगे. वेंडिग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जायेगा. 7 जुलाई तक आवेदन होंगे. रेलवे ने नियमों में ढील देते हुए आम लोगों को भी आवेदन की व्यवस्था इस बार फैसिलेटर की तैनाती में की है. इसके लिए उन्हें दसवीं पास होना होगा. जबकि शिकायत होने पर रेलवे के नियमों के अनुसार जुर्माना भी लगाया जायेगा. स्थानीय आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं एक से अधिक आवेदन होने पर ड्रा के माध्यम से फैसिलेटर की तैनाती होगी.

इन स्टेशनों पर बहाल होंगे सुविधाकर्ता

रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन पर 6 स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई है. सहरसा के लिए तीन, रक्सौल के लिए दो, बेतिया के लिए एक फेसिलेटर, मोतिहारी के लिए 3 मशीने, नरकटियागंज के लिए 3, मधुबनी के लिए दो, सीतामढ़ी, चकिया, सुगौली के लिए दो मशीन के लिए फेसिलिटेटर की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel