26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित, दसों विधानसभा क्षेत्र में 2861415 मतदाता

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक हुई.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक हुई. बैठक में जिला अंतर्गत सभी 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है उसकी सूची, बीएलए-02 का घोषण पत्र, प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी तथा युक्त्तिकरण के पश्चात मतदान केन्द्रों की अंतिम प्रकाशन की सूची सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध करायी गयी. सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन कर लिया जाये. प्रारूप निर्वाचक सूची का गहन निरीक्षण के पश्चात् यदि किसी योग्य व पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्ररूप-6 में घोषणा पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां जमा कराने में सहयोग करने को कहा गया. किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में नहीं छूटे. इस संदर्भ में राजनीतिक दल से सहयोग की अपेक्षा की गयी. साथ ही अयोग्य व अपात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची से हटाने के संबंध में आक्षेप प्ररूप-7 में दाखिल किया जा सकता है. संशोधन व स्थानांतरण के लिए प्ररूप 8 में आवेदन करने हेतु संबंधित निर्वाचकों को प्रेरित किया जाये. राज्य के बाहर से बिहार राज्य में स्थानांतरण के मामले में आवेदक को प्ररूप-8 के साथ घोषणा पत्र भी समर्पित करना आवश्यक होगा. सभी राजनीतिक दलों से विशेष गहन पुनरीक्षण में सहयोग हेतु एक लिखित अपील भी की गयी है. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण में निर्वाचकों की सुविधा हेतु सभी प्रखंड मुख्यालय, नगर निगम, समस्तीपुर, नगर परिषद रोसड़ा,दलसिंहसराय, ताजपुर,पटोरी, नगर पंचायत सरायरंजन तथा नगर पंचायत मुसरीघरारी में 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक कैम्प लगाया जा रहा है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से मुकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से भिखारी लाल प्रसाद सिंह, जनता दल (यू) से सुबोध कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी से विनय कुमार चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उपेन्द्र नाथ तिवारी, भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन से ललन कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पाटी से अनंत कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से अमरदीप कुमार सिंह तथा भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से रामाश्रय महतो प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे.किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ व मतदाता जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र में 1 जुलाई 2025 के आधार पर 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या 2861415 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1525161 है. महिला मतदाताओं की संख्या 136226 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 28 है. 131 कल्याणपुर में 318427 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 168262 है. महिला मतदाता 150159 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता है. 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में 314188 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 167418 है. महिला मतदाता 146770 है. 133-समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में 263812 मतदाता है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 140980 है. महिला मतदाता 122826 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता छह है. 134 उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 300311 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 160601 है.महिला मतदाता 139709 है. थर्ड जेंडर मतदाता एक है. 135 मोरवा विधानसभा क्षेत्र में 261761 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 139666 है. महिला मतदाता 122094 है. थर्ड जेंडर मतदाता एक है. 136 सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में 274212 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 146708 है. महिला मतदाता 127502 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता दो हैं. 137 मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में 254276 मतदाता है. इसमें पुरष मतदाता 134974 है. महिला मतदाता 119298 है. थर्ड जेंडर मतदाता चार हैं. 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में 267925 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 142992 है. महिला मतदाता 124928 है. थर्ड जेंडर मतदाता पांच हैं. 139 रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में 323805 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 172721 हैं. महिला मतदाता 151082 है. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 2 है. 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में 282698 मतदाता हैं, इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 150839 है. महिला मतदाता की संख्या 131858 है. थर्ड जेंडर मतदाता एक हैं. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ विधानसभा – बूथ की संख्या कल्याणपुर – 403 वारिसनगर – 400 समस्तीपुर – 322 उजियारपुर – 367 मोरवा – 345 सरायरंजन – 332 मोहिउद्दीननगर- 317 विभूतिपुर – 338 रोसड़ा – 413 हसनपुर – 366

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel