26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले में 34.7 मिमी हुई बारिश, किसान खुश

जिले में शुक्रवार की शाम से झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भी दिन में जमकर बारिश हुई.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में शुक्रवार की शाम से झमाझम बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भी दिन में जमकर बारिश हुई. जिले में 34.7 मिमी बारिश हुई है. बारिश से किसान खुश हैं. उनके धान में बारिश का पानी ने जान फूंक दिया है.वहीं जिन किसानों के पास धान का बिचड़ा तैयार है, वे खेत में कदवा कर धान की रोपाई में जुट गये हैं. बारिश के कारण मौसम का रूख भी नम्र हुआ है. लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश के कारण मुख्य सड़क से लेकर गलियों में जलजमाव की स्थिति बनी है. कई कार्यालय का परिसर भी जलमग्न है. सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने भी जलजमाव है. वहीं समाहरणालय परिसर में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग व सूचना जनसंपर्क कार्यालय के सामने भी जलजमाव है. पानी निकालने के लिये पंप सेट लगाया है. विदित हो कि धान की रोपाई के ताक पर बारिश नहीं होने के कारण जिले में धान की रोपाई लक्ष्य का 55 प्रतिशत ही हो सका है. बारिश होने से किसान तैयार बिचड़े की रोपनी कर सकेंगे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने कहा कि मानसून अनुकूल होने के कारण 48 तक वर्षा की संभावना बनी हुई है. उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है. उन्होंने किसानों को सलाह दिया है कि वर्षा की संभावना को देखते हुये किसान यथाशीध्र धान की रोपाई का काम समाप्त करें. जिनके पास धान का बिचड़ा उपलब्ध है, वे किसान 10 अगस्त तक धान की रोपाई का काम खत्म कर लें.

वारिसनगर में हुई सर्वाधिक 94.8 मिमी बारिश

जिले में औसत 34.7 मिमी बारिश हुई है. सबसे अधिक 94.8 मिमी बारिश वारिसनगर प्रखंड में हुई है. वहीं मोहनपुर प्रखंड में सबसे कम 2.4 मिली बारिश हुई है. विभूतिपुर में 31.6 मिमी बारिश हुई है. बिथान में 13.4 मिमी बारिश हुई है. हसनपुर प्रखंड में 14.2 मिमी बारिश हुई है. शिवाजीनगर प्रखंड में 24.2 मिमी बारिश हुई है. सिंघिया प्रखंड में 20 मिमी बारिश हुई है. रोसड़ा प्रखंड में 6.4 मिमी बारिश हुई है. रोसड़ा प्रखंड में 6.4 मिमी बारिश हुई है. दलसिंहसराय प्रखंड में 26.4 मिमी बारिश हुई है. विद्यापतिनगर प्रखंड में 20.8 मिमी बारिश हुई है. उजियारपुर प्रखंड में 68.2 मिमी बारिश हुई है. पटोरी प्रखंड में 9.2 मिमी बारिश हुई है.मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 6.4 मिमी बारिश हुई है. कल्याणपुर प्रखंड में 36.4 मिमी बारिश हुई है. खानपुर प्रखंड में 36.8 मिमी बारिश हुई है. समस्तीपुर प्रखंड में 64.4 मिमी बारिश हुई है. सरायरंजन प्रखंड में 60 मिमी बारिश हुई है. ताजपुर प्रखंड में 36.4 मिमी बारिश हुई है. मोरवा प्रखंड में 65.2 मिमी बारिश हुई है. पूसा प्रखंड में 56.2 मिमी बारिश हुई है. इस तरह जिले के सभी प्रखंडों में मिलाकर 693.4 मिमी बारिश हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel