कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के मंजिल मुबारक चौक से गोविंदपुर खजुरी गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के किनारे बकरी खस्सी के व्यापारी से छत्तीस हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित की माने तो गुरुवार की दोपहर खजुरी गांव के एक आटा फैक्ट्री की पुलिया के समीप कुछ बदमाश पूर्व से घात लगाये बैठे थे. इसमें से तीन बदमाशों द्वारा एक बकरी खरीदने वाले व्यापारी को पहले झांसा दिया. इसके बाद तीनों बदमाशों ने खस्सी दिखने का बहाना बनाया. तीनों उसे लेकर पहले एक सुन सान जगह पर ले गया. इसके बाद धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसमें जान से मारने का धमकी देते हुए कारोबारी के जेब से 36 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया. पीड़ित कारोबारी की पहचान दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव के मो. सांवर के पुत्र मो. नासिर के रूप में बतायी गयी है. मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर पहले 112 टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इसके बाद कल्याणपुर थाने की गश्ती दल भी पहुंच कर जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है कि सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है