24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire incident in Samastipur:धर्मपुर बांदे में 11 घर जले, चकपहाड़ में 40 बीघा गेहूं स्वाहा

प्रखंड के धर्मपुर बांदे वार्ड 13 में आग लगने से 11 लोगों के घर जलकर राख हो गये. आग लगने का कारण खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग बताया जाता है.

Fire incident in Samastipur:मोरवा : प्रखंड के धर्मपुर बांदे वार्ड 13 में आग लगने से 11 लोगों के घर जलकर राख हो गये. आग लगने का कारण खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग बताया जाता है. आग की चिनगारी हवा एवं सूखे पत्तों के संपर्क से भड़क उठी. तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने आसपास के 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पटोरी फायर ब्रिगेड टीम आयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक कई लोगों के घरों में समूह से लिये गये नकदी समेत लाखों का नुकसान हो गया. अग्नि पीड़ितों में रिंकू देवी, सुशीला देवी, शोभा देवी, उषा देवी, रजनी देवी, संगीता देवी, बनारसी देवी, शांति देवी एवं बुधन महतो सहित ग्यारह लोग बताये गये हैं. मनोहर प्रसाद सिंह, अशोक दास, मुखिया विभा देवी, राकेश कुमार के सहयोग से तत्काल खाद्यान्न के रूप में राहत वितरण करते हुए सीओ को सूचना दी गई है. विधायक रणविजय साहू ने एसडीओ एवं सीओ को इसकी जानकारी देकर शीघ्र राहत देने की बात कही है. दूसरी ओर चकपहाड़ पंचायत में आग लगने से करीब 40 बीघा में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो गये. अचानक उठते धुएं से लोग सतर्क हुए. तब तक तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. दमकल की चार गाड़ियां पहुंची. इसके बाद आग को काबू में किया गया.

कई खेतों को ट्रैक्टर से जोतकर आग को आगे फैलने से रोका गया

कई खेतों को ट्रैक्टर से जोतकर आग को आगे फैलने से रोका गया. तब तक किसानों को काफी नुकसान हो चुका था. पंचायत की मुखिया निक्की गिरी, प्रतिनिधि पिंटू गिरी, चकसिकंदर के मुखिया बृजेश प्रसाद राय, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद आदि ने प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel