Samastipur News: समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट अभियान चलाया गया. समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, पूर्णियां कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 4020 मामलों से 33.54 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान में 241 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. विदित हो कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा मेगा टिकट चेकिंग करायी जा रही है. इन स्टेशनों के टिकट खिड़कियों पर यात्रा टिकट लेने के लिये यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. इस बाबत सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है