Samastipur News:समस्तीपुर : ट्रेनों के बढ़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. विगत साल के मुकाबले जून में 52062 यात्रियों ने समस्तीपुर जंक्शन से ज्यादा सफर किया है. जून माह में 2024 में 310491 यात्रियों ने सफर किया था. जबकि 2025 में जून माह में 362553 यात्रियों ने सफर किया है. इससे विगत साल के मुकाबले 6 करोड़ 54 लाख का राजस्व समस्तीपुर जंक्शन को मिला है. आंकड़ों को देख तो अप्रैल 2024 में 281290 यात्रियों ने सफर किया था. मई में 293609 यात्रियों ने सफर किया था. जबकि 2025 में अप्रैल माह में 359280 यात्रियों ने सफर किया है. मई में 375670 यात्रियों ने सफर किया है. ऐसे में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है