– चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न समस्तीपुर . शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना बीआरसी समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय “मशाल ” प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को शहर के पटेल मैदान व मध्य विद्यालय जितवारपुर के खेल मैदान में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी 32 संकुलों से चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य के सरकारी विद्यालयों से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन का सशक्त माध्यम है. ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को राष्ट्रीय फलक पर लाने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है. प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत स्तर पर 20 बच्चों का चयन किया गया जिसमें ऐथलेटिक्स (बालक एवं बालिका) में 16 और साइकिल रेस में चार बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, टीम स्पर्धाओं में कबड्डी (बालक व बालिका) में 36, फुटबॉल में 14 सहित कुल 77 खिलाड़ी अगले स्तर के लिए चयनित हुए. प्रतियोगिता में लगुनिया रघुकंठ, जगतसिंहपुर, गरुआरा, जितवारपुर, मोहनपुर, कर्पूरीग्राम, जितवारपुर चौथ आदि संकुल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में म.वि जितवारपुर के प्रधानाध्यापक कौशल कुमार ने अहम भूमिका निभायी. समारोह का संचालन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया. निर्णायक मंडल में रजनीश कुमार पांडे, विनय कुमार विनय, पूजा कुमारी खुशबू कुमारी, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी ने सराहनीय भूमिका निभाई. प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 16 बालक संवर्ग के फुटबॉल में उच्च विद्यालय गोल्फ फील्ड ने आरसीबी केई इंटर को हराकर खिताब अपने नाम किया. वही अंडर 16 बालक वर्ग के कबड्डी मे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लगूनिया विजेता जबकि गरुआरा संकुल की टीम उपविजेता रही. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीईओ, खेल विभाग के वरुण कुमार सिंह, लेखापाल प्रतीक कुमार व नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है