Samastipur News:समस्तीपुर : पहले बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए और अब 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था को लागू कर जिले के 78 फीसदी उपभोक्ताओं को राहत दी है. बताते चलें कि जिले में करीब 8 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सॉफ्टवेयर में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं. जिसके तहत अब उपभोक्ताओं की बिजली 125 यूनिट की खपत पूरी होने तक नहीं कटेगी. यह नई व्यवस्था आगामी 1 अगस्त से लागू हो जायेगी. नई प्रणाली के तहत, स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली की खपत होने तक बिना किसी रुकावट के बिजली का उपयोग कर सकेंगे. चाहे यह खपत कितने भी दिनों में पूरी हो, तब तक उनके मीटर का बैलेंस नहीं कटेगा. जिले में 78 फीसदी उपभोक्ता ऐसे है जो 125 यूनिट या इससे कम खपत करते हैं. अगर आपके घर हर महीने बिजली की खपत 125 यूनिट या इससे कम है तो बिजली का बिल जीरो आयेगा. फिक्स चार्ज डिमांड और इलेक्ट्रिसिटी चार्ज आपको नहीं देना होगा. अगर आपके घर 200 यूनिट बिजली की खपत हुई. तब आपको इसमें 125 यूनिट का पैसा नहीं देना होगा. यानी अब आपको 75 यूनिट का बिल 5 रुपए 52 पैसा प्रति यूनिट की दर से देना होगा. विद्युत अधीक्षण अभियंता ई. विवेकानंद ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, उनके घर की छतों पर या नजदीक के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के घरों पर सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सब्सिडी और सहयोग देगी. सरकार ने अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को न केवल मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, बल्कि बिजली कटौती की समस्या भी दूर होगी. सेवानिवृत्त प्रो. डा. प्रभात कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इस बड़े फैसले से राज्य सरकार जनता का विश्वास मजबूत करना चाहती है. राज्य में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल में राहत गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है