Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र में वैसे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बूथ बनाया जायेगा जिस पर वोटरों की संख्या 1150 से ज्यादा होगी. 1150 वोटर से ज्यादा होने पर उसी परिसर में एक अतिरिक्त बूथ बनाया जायेगा. भवन नहीं रहने की सूरत में जिस क्षेत्र के मतदाता होंगे इस क्षेत्र के सरकारी भवनों में बूथ का निर्माण कराया जा सकता है. यह बातें कही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने. बूथों के भौतिक सत्यापन कर रहे अधिकारियों के द्वारा कई जगहों पर 1150 से ज्यादा वोटों की संख्या मिली उसे बूथ को चिन्हित कर उसके लिए अतिरिक्त बूथ बनाने पर पहल शुरू की गई है. बताया जाता है कि मोरवा दक्षिणी, मोरवा उत्तरी, निकसपुर, सारंगपुर पूर्वी पश्चिमी आदि पंचायत में अधिकारी के द्वारा बूथों का निरीक्षण कर न केवल भौतिक सत्यापन किया गया बल्कि वोटरों के आधार पर अतिरिक्त भूत बनाने की कवायद भी शुरू हुई है. बताया जाता है कि करीब 42 बूथ इस बार अतिरिक्त बनाये जा सकते हैं. अधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैम, छाया आदि की मुकम्मल व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है ताकि वोटरों को कोई असुविधा न हो. मौके पर पटोरी एसडीओ, ज्ञान भास्कर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है