26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:झाड़-फूंक का झांसा दे महिला से डेढ़ लाख के गहने ले उड़ा ठग

थाना व मुख्यालय से महज सौ कदम दूर गोही पंचायत अंतर्गत पेठियागाछी निवासी नवविवाहिता पुत्री से सोमवार को बाइक सवार दो लोगों ने झाड़- फूंक का बहाना कर सोने के गहने लेकर चंपत हो गया.

वारिसनगर : थाना व मुख्यालय से महज सौ कदम दूर गोही पंचायत अंतर्गत पेठियागाछी निवासी नवविवाहिता पुत्री से सोमवार को बाइक सवार दो लोगों ने झाड़- फूंक का बहाना कर सोने के गहने लेकर चंपत हो गया. घटना के संबंध में पीड़िता गांव के राज कुमार साह की विवाहिता पुत्री माला कुमारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास वे अपने दरवाजे पर आंखों से बेहद कमजोर अपनी मां के साथ बैठी थी. इसी बीच पीले रंग की बिना नंबर का केटीएम बाइक से दो लोग आये व बाइक लगाकर बोला कि हमलोग बाबा हैं. आपकी दीवार पर पोस्टर चिपकायेंगे. साथ ही एक ग्लास पानी मांगा. जब पानी लेकर आयी तो दोनों अपनी बातों में फंसाकर बोला कि तुम पर भूत-प्रेत का साया है. पानी पढ़ कर थोड़ा पानी पीने को दिया. कहा कि सोने-चांदी के अपने गहने उतारकर ग्लास में डाल दो. उसने अपने कान का झुमका, तीन सोने की चकती, नाक की नथिया, पायल आदि निकाल कर उसमें डाल दिया. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये होगी. इसके बाद उसने कहा कि सभी गहने अपने घर में देवता के आगे रखकर बचे हुए पानी को तालाब में विसर्जित करके आओ. पीड़िता ने आगे बताया कि वे उसकी झांसे में आकर गहने घर में रख कर पोखर चली गयी. वहीं जब वापस लौटी, तो दोनों फरार थे. पीड़िता ने इस आशय का आवेदन थाने में देकर गहने खोजने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि मामला साफ-साफ ठगी का है. इस तरह महिला को एक अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर उसे घर में बैठा कर अकेले घर से नहीं निकलना चाहिए. परंतु घटना तो हो चुकी है. अगल – बगल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है. उम्मीद है अपराधी की पहचान कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel