23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:मेधा सम्मान समारोह में बिहार टॉपर को दिया गया एक लाख का चेक

नगर परिषद सभागार में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टाॅपर्स रहे छात्र-छात्राओं को श्याम पावर इण्डिया लि. की ओर से मेधा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया.

Education news from Samastipur: दलसिंहसराय : नगर परिषद सभागार में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टाॅपर्स रहे छात्र-छात्राओं को श्याम पावर इण्डिया लि. की ओर से मेधा सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षता सभापति आभा सुकेखा ने की. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी व श्याम पावर इण्डिया लि. के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक राम सागर ठाकुर को बुके, चादर, फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया. संचालन जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने किया. अतिथियों ने इंटर में बिहार में साइंस विषय में 5 वां रैंक लाने वाले अंकित कुमार को एक लाख 1 हजार व दसवीं की परीक्षा में बिहार टॉप करने वाली साक्षी कुमारी को एक लाख 1 हजार का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही इंटर की परीक्षा के साइंस में जिला टॉपर स्नेहा कुमारी, विवेक कुमार, गौरव कुमार राज, आर्ट में जिला टॉपर रोशनी कुमारी, नीलिमा स्मृति, अनामिका पोद्दार, कॉमर्स में कशिश भारती, नजरिन खातून को 51-51 हजार रुपये दिया गया. इसके साथ ही दसवीं की परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप टेन में रहे प्रणव कुमार, मो. राजू, विवेक कुमार, अंकित कुमार, शुभम् कुमार, सिद्धार्थ यदुवंशी, सुधांशु कुमार, नंद किशोर, सत्य कुमारी, प्रिंस कुमार को 51-51 हजार का चेक देते हुए सम्मानित किया गया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. सरकारी विद्यालय में शिक्षक से लेकर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि गरीब से गरीब घर के बच्चे भी पढ़कर बेहतर कर सकें. धन्यवाद ज्ञापन पार्षद सुशील सुरेखा ने किया. मौके पर डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, उप सभापति सुजाता चौधरी, इओ अभिसार कुमार, अनिल सोनी, विनय चौधरी, हरिओम प्रसाद, गोपाल ठाकुर, विजय शंकर पोद्दार, संजीव कुमार लाल, विनय झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel