23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:रोसड़ा के मिर्जापुर में लीची पेड़ में फंदे से झूलता शव बरामद

शहर के मिर्जापुर वार्ड नंबर 1 निवासी रामजतन महतो के पुत्र मुन्ना महतो (45) का बगल के ही वार्ड नंबर दो स्थित एक लीची पेड़ से लटका हुआ शव शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा.

Crime news from Samastipur:रोसड़ा : शहर के मिर्जापुर वार्ड नंबर 1 निवासी रामजतन महतो के पुत्र मुन्ना महतो (45) का बगल के ही वार्ड नंबर दो स्थित एक लीची पेड़ से लटका हुआ शव शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा. देखते ही देखते काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा. उसकी गर्दन एक गमछा से बंधा हुआ था. मृतक की पत्नी मीना देवी ने कहा है कि उसके पति ने आत्महत्या की है. किसी पर भी उन्हें कोई शंका नहीं है.

छानबीन में जुटी सूचना पर पहुंची पुलिस, परिवार वालों ने कहा, की है आत्महत्या

पति का घर के लोगों से हमेशा तनाव बना रहता था. बताया है कि उसने इससे पूर्व भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया. एक बार नदी में डूबने की कोशिश की थी. जिसमें किसी तरह बचाया गया. इसके बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. उस समय भी घर के लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया. परंतु इस बार वे बाहर निकल कर आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिवार में अन्य लोग भी आत्महत्या की बात कह रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने कहा कि मृतक के शव को देखने से आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है. उन्होंने मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Accident news from Samastipur: बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के निकट एनएच 28 पर एक ढावा के सामने गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक को बस चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये जख्मी युवकों को इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव निवासी शंभू साह के पुत्र अमर कुमार साह (20) के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी उत्तम कुमार साह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान युवक को बस चालक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel