23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विक्षिप्त युवक ने खंडित की देवता की प्रतिमा, आक्रोशित लोगों ने की पिटाई

शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में मंगलवार अहले सुबह एक विक्षिप्त युवक ने काल भैरव की प्रतिमा काे खंडित कर दिया.

Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में मंगलवार अहले सुबह एक विक्षिप्त युवक ने काल भैरव की प्रतिमा काे खंडित कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तब विक्षिप्त युवक हंगामा शुरु कर दिया. बाद में लाेगों ने किसी तरह युवक को काबू में किया. इस दौरान वहां आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी थी. भीड़ में आक्रोशित कुछ लोगों ने विक्षिप्त युवक की पीटाई भी कर दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने विक्षिप्त युवक को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में शादी ब्याह का आयोजन था. इस दौरान मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे एक विक्षिप्त युवक काल भैरव मंदिर में घुस गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे हटने का दबाब बनाया तो विक्षिप्त युवक उग्र हो गया. उसने काल भैरव की प्रतिमा को खंडित कर दिया. मंदिर प्रबंधन कमेटी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया और पुलिस थाना ले जाकर थोड़ी देर बाद मुक्त कर दिया. सुबह आठ बजे फिर विक्षिप्त मंदिर परिसर में आ गया और हंगामा करने लगा. लोगों ने किसी तरह रस्सी से बांधकर उसे काबू में किया. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

– घटना से आक्रोशित भीड़ ने की विक्षिप्त की पीटाई, सूचना पर पुलिस थाना पहुंचे विक्षिप्त के परिजन, पुलिस ने किया मुक्त

भीड़ में आक्रोशित कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. विक्षिप्त को कब्जे में ले लिया. विक्षिप्त की पहचान बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी मथिलेश कुमार के रुप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विक्षिप्त के परिजन पुलिस थाना पहुंचे. मंदिर प्रबंधन कमेटी और विक्षिप्त के परिजनों ने वार्ता की. परिजनों ने बताया कि मिथिलेश मानसिक रुप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. मंदिर प्रबंधन कमेटी के आग्रह पर पुलिस ने विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के आग्रह पर विक्षिप्त को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में अबतक कोई लिखित शिकायत या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है. विक्षिप्त युवक बेगूसराय के मंसूरचक का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel