विद्यापतिनगर : अंचल क्षेत्र के गढ़सिसई वार्ड 10 में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जल कर राख में तब्दील हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नवरात्र व रामनवमीं को ले घटना के समय ग्रामीण आसपास के धार्मिक स्थल पर गए हुए थे. एक घर में लगी आग की जानकारी पर दौरे ग्रामीण जबतक पहुंच पाते तब तक आग की तेज लपटों ने कई घरों को चपेट में ले लिया. इससे चंद मिनटों में ही एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. घर में रोजमर्रा के आवश्यक सामान रखे थे. सभी जलकर नष्ट हो गए. सभी घर फुसनुमा बताया जाता है. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी. संकीर्ण रास्ते के कारण दमकल की गाड़ी घटना स्थल से दूर खड़ी रही. किसी तरह चापाकलों व मोटर पम्प से आग पर काबू पाया जा सका. जिनके घर जले उनमें कुंदन ,रामनाथ सहनी, गनेशी सहनी, उषा देवी,परमेश्वर सहनी, टुनटुन सहनी, कारी सहनी, बासुदेव सहनी, गुलाबी देवी,रंजन साह, मुकेश साह एवं दशरथ सहनी के नाम शामिल है.
अंगार में जलकर खाक हुए सात आशियाने
उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट थाना क्षेत्र की अंगार पंचायत वार्ड पांच में शनिवार की रात हुई अगलगी की घटना में सात घर जलकर खाक हो गये. इसमें हजारों रुपए मूल्य के अनाज, कपड़ा, बर्तन व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गये. इसमें दो बकरी की भी झुलसने से मौत हो गई. बताते हैं कि घटना उस वक्त हुई जब समीप में एक श्राद्ध का भोज चल रहा था. इसलिए मौके पर रहे लोगों ने आग पर काबू पाने में जुट गये हालांकि इस बीच अंगारघाट थाना का अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से बेकाबू बने आग पर काबू पाने में सफलता पा लिया. अन्यथा घना बस्ती होने के कारण इस हादसा में दर्जनों घर आग के आगोश में आ जाता. हादसा में प्रभावित परिवारों में रामबिलास साह, रानी कुमारी, बिरजू पासवान, कमलेश पासवान, हरिहर पासवान, शिवजी पासवान व सरिता देवी बतायी गयी है. सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया अंसार अहमद ने तत्काल प्रभावित परिवारों के बीच चूरा गुड़ वितरण किया गया. जबकि रविवार को अंगार पैक्स अध्यक्ष आंनदबर्धन ने प्रभावित परिवार को भोजन का बर्तन के अलावा सत्तू, चावल, दाल सहित अन्य सामाग्रियों का वितरण किया. इधर, सीओ उजियारपुर आकाश कुमार ने बताया कि सभी सात पीड़ित परिवारों को पॉलिसीट दे दिया गया है. जल्द ही सरकारी राहत की राशि भी दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेडक्रॉस से बात कर उस संस्था से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं अंगार पंचायत में हुई दूसरी बार अगलगी की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, शाखा सचिव अशोक गिरि, रामचंद्र पासवान व उमेश राय ने अग्निपीड़ितों को अंचल प्रशासन से मिल कर अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है