Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत में मंगलवार की दोपहर गेहूं काट रहा किसान बिजली तार की चपेट में आ गया. इस घटना में उसकी मौत खेत में ही हो गयी. मृतक की पहचान ढेलमारा वार्ड 11 निवासी स्व. दिहल राय के पुत्र दिनेश राय (62) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मुखिया दिलीप कुमार ने बताया कि दिनेश राय गेहूं की कटनी करने अपने खेत अजनौल बाहेपार चौर में गया था. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार जो नीचे झुका हुआ था उसके सम्पर्क में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. प्रखंड प्रशासन की ओर से तत्काल मुआवजा दिया गया. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि जगह-जगह पोल से तार लटका हुआ है. जिसको लेकर शिकायत भी की गयी. परन्तु नहीं ठीक होने के कारण यह हादसा हुआ है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
भूमि विवाद में चार महिला समेत आठ लोग जख्मी
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भूमि विवाद में चार महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. घायलों की पहचान मिर्जापुर गांव के सुमन कुमार, कोरबा के रंजीत कुमार व गंगा पंडित, गोपालपुर गांव के सुशील राम की पत्नी रुक्मिणी देवी व पुत्री नेहा कुमारी, रूपम कुमारी, कुड़वा के पप्पू पंडित व ध्रुवगामा के अभिलाषा कुमारी के रुप में बतायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर बताये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है