Samastipur News:शिवाजीनगर :
थाना क्षेत्र के परसा वार्ड तीन में मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान खेत का मेड़ बांध रहे 68 वर्षीय किसान वज्रपात की चपेट में आ गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर शिवाजीनगर पुलिस और राजस्व कर्मचारी अर्जुन कुमार गांव पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. रिपोर्ट तैयार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई. पंसस सरोज कुमार, मुखिया पति राम पुकार मंडल, सरपंच पति डॉ अरुण कुमार मंडल, मुलायम सिंह, सरोज कुमार, राम आशीष मंडल, प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार आदि लोगो ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान परसा वार्ड तीन निवासी स्व. जग्गू मंडल के पुत्र राजेंद्र मंडल धान बुआई को लेकर परसा और श्रीपुर चौर के बीच अपने खेतों में पानी जमा करने को लेकर खेतों में आड़ी बांध रहे थे. इसी दौरान जैसे ही कुदाल उठाया शरीर पर कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. आसपास काम कर रहे लोगों ने तेज आवाज व रोशनी को देख शोर मचाते हुए जब उनके पास पहुंचा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर गांव लाया गया. इधर, मृत किसान की पत्नी उर्मिला देवी शव से लिपट फूट-फूट कर रो रही थी. सीओ वीणा भारती ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को गांव भेजा गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध करा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है