समस्तीपुर . स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन से फिसलने के कारण एक युवती के दोनों पांव कट गये. जानकारी के अनुसार 75209 जयनगर सवारी गाड़ी पर सवारी के दौरान युवती का पांव फिसला. इससे वह रेलवे ट्रैक के नीचे चली गई और ट्रेन के चपेट में आ गई. युवती की पहचान खानपुर के रहने वाले काजल कुमारी के रूप में की गई है. वह अपनी बहन के साथ किशनपुर जा रही थी. घटना के बाद सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्टेशन मास्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. आसपास के लोगों का कहना था कि वह अपनी बहन के साथ जा रही थी. इस दौरान वह ट्रेन पर सवार हो गई. हालांकि उसकी बहन प्लेटफार्म पर ही छूट गई. ट्रेन रफ्तार पकड़ी. बहन के नीचे छूटने के कारण वह चलती ट्रेन से नीचे उतरी. इस बीच पांव फिसल गया और घटना घट गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है