21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami news from Samastipur:रामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा

रामनवमीं के अवसर पर रविवार को रोसड़ा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल मैदान से काफी संख्या में युवकों ने जुलूस निकाला

रोसड़ा : रामनवमीं के अवसर पर रविवार को रोसड़ा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल मैदान से काफी संख्या में युवकों ने जुलूस निकाला.वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से भगवान राम के गगन भेदी नारों के साथ चल रहे जुलूस में युवा वर्ग थिरक रहे थे.सभी के हाथों में भगवा झंडा एवं तलवारें चमक रही थी.वाहनों पर रामलला की भव्य मूर्ति एवं दूसरे वाहन पर हनुमान की मूर्ति जुलूस में शामिल थे.शहर समेत आसपास के गांव एवं दूर-दूर से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल एवं भाजपा के कार्यकर्ता जय घोष लगाते चल रहे थे.यह जुलूस अनुमंडल मैदान से निकलकर ब्लॉक रोड होते महावीर चौक पहुंची.उसके बाद गुदरी बाजार,मेन बाजार,पुरानी चौक,थाना रोड,बड़ी दुर्गा स्थान,अंबेडकर चौक,सिनेमा चौक,अनुमंडल रोड से गुजरते हुए स्टेडियम मैदान पहुंची.शांति व्यवस्था के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन एवं अनुमंडल व प्रखंड के पदाधिकारी साथ-साथ चल रहे थे.जुलूस को लेकर भारी वाहनों का आवागमन बाधित किया गया.विद्युत आपूर्ति भी इस दौरान बंद रही.शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमीं का जुलूस संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel