Samastipur News: समस्तीपुर : आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी घोषित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक माकपा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता रामजतन सिंह राकेश ने की. इसमें मुख्य रूप से आम हड़ताल को लेकर गांव-गांव जाकर किसानों-मजदूरों सहित आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रचार कर गांव से लेकर प्रखंड एवं जिलों में आम हड़ताल की सफलता की विस्तृत योजना बनाई गई. मौके पर किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, किसान महासभा जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, देवेन्द्र सिंह, उपेंद्र राय, दिलीप राय, रामकिशोर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है