Samastipur News:पूसा : स्थानीय टीचर्स कॉलोनी परिसर स्थित निजी स्कूल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों व छात्र- छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाकर समारोह की शुरूआत की. निदेशक आलोक रंजन ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक सांकेतिक भाव है. अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का उद्देश्य जीवन को पोषित करने में माताओं की भूमिका काे सम्मानित करना है. वहीं अपने को स्वस्थ बनाये रखने में योगदान देना है. मौके पर डॉ. मोनालिसा, पप्पू कुमार, संजय साह, प्रभात ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है