26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोसड़ा में एसएच 55 पर बालू लदा अनियंत्रित ट्रक किराना दुकान में घुसा, वाहन छोड़ चालक फरार

एसएच 55 के कैलाश दास के आवास से सटे दुकानों में गुरुवार को अहले सुबह एक बालू लदा बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया.

रोसड़ा . रोसड़ा शहर से गुजरने वाली एसएच 55 के कैलाश दास के आवास से सटे दुकानों में गुरुवार को अहले सुबह एक बालू लदा बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया. यह घटना उस समय हुई जब दुकानदार एवं लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था.इस घटना में दुकानदार सुमित कुमार का किराना दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.दुकान में रखे समान एवं मकान भी टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.अगल-बगल के दुकानदार प्रवीण कुमार के दुकान में रखे काउंटर,किबाड़ एवं किताबें क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं मकान मालिक मनोज किराना दुकान को भी काफी क्षति पहुंची .सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग ट्रक मालिक को बुलाने एवं उचित मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े थे.देर शाम तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक घटनास्थल के निकट सड़क पर ही खड़ी थी. इस कारण दिन भर यातायात प्रभावित रहा.दूसरी तरफ ढरहा गांव के एसएच 88 पर भी टैंकलॉरी और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. जिस कारण वहां भी यातायात प्रभावित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel