22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:हसनपुर में सितुआ लदा वाहन पकड़ा गया, वन विभाग की कार्रवाई

Crime news from Samastipur:हसनपुर. प्रखंड के सिरसिया ढाला के पास वन विभाग की टीम ने सितुआ (एक प्रकार की जलीय वनस्पति) से लदे एक वाहन को पकड़ा है.

Crime news from Samastipur:हसनपुर. प्रखंड के सिरसिया ढाला के पास वन विभाग की टीम ने सितुआ (एक प्रकार की जलीय वनस्पति) से लदे एक वाहन को पकड़ा है. यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई. ग्रामीणों ने एक मिनी ट्रक को सितुआ लादकर ले जाते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी.सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरसिया ढाला पहुंची और वाहन को रोका. वाहन में भारी मात्रा में सितुआ लदा हुआ पाया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में जल निकायों से सितुआ निकालने और परिवहन करने की अनुमति नहीं है. यह पर्यावरण संरक्षण नियमों का उल्लंघन है.पकड़े गए वाहन और उसमें लदे सितुआ को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सितुआ को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा था. वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है कि सितुआ कहाँ से लाया गया था और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था. साथ ही, यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

बरामद सितुआ को नियमों के अनुसार पानी में प्रवाहित कर दिया गया

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद सितुआ को नियमों के अनुसार पानी में प्रवाहित कर दिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित सूचना देने के लिए उनकी सराहना की. अधिकारियों ने यह भी कहा कि वन विभाग क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संबंधी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. यह घटना क्षेत्र में अवैध रूप से प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर अंकुश लगाने के वन विभाग के प्रयासों का एक उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel