21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Religious news from Samastipur:बाबा अमर सिंह स्थान में उमड़ा आस्था का सैलाब

निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान परिसर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.

शाहपुर पटोरी : निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान परिसर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. राजकीय शिउरा मेला को लेकर पटोरी से शिउरा तक छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार भी देखी गई. हर कोई पहले पहुंचकर पूजा करने को तत्पर दिखे. रामनवमी को लेकर बाबा अमर सिंह के भक्तों ने हजारों लीटर दूध चढ़ा कर पूजा की. मेला की भीड़ देखकर दुकानदार भी उत्साहित दिखे. मेले में होटल सहित विभिन्न तरह के अस्थाई दुकान खोले गये हैं. रविवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा शुरू हो गई. मेले में सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी व मेला समिति के सदस्य मुस्तैद दिखे. प्रशासनिक अधिकारी मेला में आने वाले लोगों को कोई कठिनाई नही हो इसे लेकर मुस्तैद दिखे. आसपास के गांव के लोग ढोल-बाजे के साथ कलश यात्रा लेकर मंदिर पहुंचे और पूजा की. कलश यात्रा में कन्याओं ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि यहां प्रति वर्ष रामनवमी एवं श्रावणी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु बाबा मंदिर में हजारों लीटर दूध अर्पण करते हैं. मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं है. श्रद्धालु मंदिर में बने एक छोटे छेद में हजारों लीटर दूध चढ़ाते हैं. लोगों का मानना है कि यह दूध सीधे पाताल में चला जाता है. यह दूध कहां जाता है, इसे जानने के लिए अब तक बार प्रयास हुए, परंतु यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है. रामनवमी से एक दिन पूर्व ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिउरा पहुंच जाते हैं और वह सभी पूरी रात कीर्तन भजन करते हैं. श्रद्धालु मंदिर में दूध अर्पण कर मिट्टी के बने हाथी घोड़े बाबा को समर्पित करते हैं. जिन श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है वह बाबा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करते हैं. बाबा अमरसिंह स्थान में पूजा के बाद फिर 15 किलोमीटर दूर अवस्थित बाबा केवल स्थान जाकर खस्सी की बलि देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel