Samastipur News:हसनपुर : बिथान थाना क्षेत्र के सोहम गांव में मंगलवार को दोपहर करेह नदी में स्नान के क्रम में एक महिला की मौत पानी में डूबने से हो गयी. मृत महिला की पहचान सोहम गांव के स्व श्रीलाल साह की पत्नी तुनकी देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका गर्मी ढलने के बाद प्रत्येक दिन दोपहर के बाद करेह नदी के सरस्वती घाट पर स्नान करने जाया करती थी. घटना के दिन भी नहाने के क्रम में पांव फिसल गया. जिससे गहरे पानी में चली गयी. पानी वेग ने उसे आगोश में समाहित कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण गोताखोर की मदद से लाश को पानी से निकाला गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चकसिराय गांव में 11 मार्च की शाम अज्ञात बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतक की पहचान चकसिराय निवासी स्व. लक्ष्मी महतो के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर उजियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव उसके स्वजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी फूल कुमारी देवी ने 1 अप्रैल को स्थानीय थाना में अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. बताया गया है कि युवक 11 मार्च की शाम मजदूरी करके घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी बाइक सवार ने उसे जोरदार ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है