Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी गांव में चकजाफर के निकट मुक्तापुर-वारिसनगर मार्ग में मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकली महिला की टेंपो की ठोकर से मौत हो गई. मृतका की पहचान गोविंदपुर खजुरी गांव के संजीव कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो चालक को बंधक बना लिया. साथ ही घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचे. वहां लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया. पुलिस ने टेम्पो चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर खजुरी गांव के संजीव कुमार की पत्नी मीना देवी हर दिन की तरह मंगलवार सुबह आसपास के तीन अन्य महिलाओं के साथ मार्निंग वाक पर निकली. इस क्रम में चकजाफर के समीप वारिसनगर मुक्तापुर मार्ग में एक तेज रफ्तार सीएनजी टेंपो ने मीना को ठोकर मार दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और टेंपो चालक को बंधक बना लिया. वहीं परिजन ग्रामीण के सहयोग से गंभीर हालत में मीना को इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष राकेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन व ग्रामीण को समझा कर शांत कराया. पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया. पुलिस मृतका का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर कोहराम मच गया. मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है. उसके पति पेट्रोल पंप पर मजदूरी करते हैं. वहीं मृतका भी सिलाई बुनाई पर परिवार का भरण-पोषण करती थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष के बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ चालक गिरफ्तार है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है