Crime news from Samastipur:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी मनियार पुल के पास लीची गाछी में एक महिला बेहोशी हालत में मिली. महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर ओढ़नी से गला दबा कर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने महिला को उठा कर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला कि पहचान मोख्तियारपुर सलखन्नी वार्ड 16 निवासी तज्जू साहनी की पत्नी मंति देवी (32) के रूप में हुई है. स्वजनों ने बताया की परोसी से कुछ दिन पहले बच्चे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उनलोगों के द्वारा धमकी दी गई कि सभी को देख लेंगे. मंगलवार की सुबह मंति देवी शौच के लिए मनियार पुल के पास लीची गाछी में गई तो उनलोगों के द्वारा गर्दन में ओढ़नी लपेट कर जान लेने कि कोशिश की गयी. जब मंति देवी बेहोश हो गई तो सभी छोड़ कर भाग गये. अन्य ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दी. पीड़ित महिला अस्पताल में इलाजरत है.
रेवाड़ी की स्वीटी हत्या कांड में सास व पति नामजद
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी में स्वीटी हत्याकांड में सास आशा देवी व पति राहुल कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. मृतका स्वीटी के भाई बछवाड़ा थाना के अहियापुर निवासी राहुल कुमार द्वारा एफआईआर के लिए दिये गये आवेदन में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा बार-बार उसके बहन की पिटाई किया करता था. आवेदन में पिटाई का कारण बताया गया है कि पारिवारिक समस्या को लेकर जब-जब स्वीटी अपने पति व सास से जब चर्चा करती थी तो वो लोग उसकी पिटाई करते थे. इसी दौरान 4 मई की रात आरोपी मां-पुत्र ने पिटाई करना शुरू की. इसमें स्वीटी की नाक से खून निकलने लगा. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. आवेदक का दावा है कि इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ में भी यह बातें सामने आई. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि आरोपी पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है