Samastipur News:शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले महनार-मोहिउद्दीननगर पथ पर धमौन गांव के निकट शनिवार की देर रात सड़क पर पैदल जा रहे दो युवक को पिकअप ने टक्कर मार दिया. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस पहुंची. पिकअप को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक की पहचान वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी ब्रजकिशोर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (25) के रूप में की गई है. जबकि घायल युवक हेतनपुर धमौन निवासी उमेश राय का पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक हेतनपुर धमौन स्थित अपने नाना सत्यनारायण राय के घर पर ही रहता था. शनिवार की रात अभिषेक और विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ देर रात धमौन बुल्गानीन चौक से पैदल ही महनार की तरफ जा रहा था. राम जानकी मठ के पास महनार की ओर से आ रही पिकअप वैन गाड़ी ने अभिषेक एवं विकास को सामने टक्कर मार दिया. इससे अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विकास का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है