Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत के चैनपुर टोला के निकट एनएच 28 पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही शंभू साह के पुत्र दीपक कुमार साह (40) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपक घर से खाना लेकर भाई को दुकान पर देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान चैनपुर चौक स्थित एनएच 28 पार कर रहा था. उसी समय किसी अज्ञात वाहन चालक ने युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए ले गये. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पाते ही परिजनों एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. मृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
मालती का ट्रांसफार्मर जला, पानी के लिए त्राहिमाम
उजियारपुर : प्रखंड के मालती पंचायत के वार्ड संख्या नौ अंतर्गत सियालाल चौक स्थित लगा बिजली का ट्रांसफार्मर विगत तीन दिनों से जला हुआ है. जिसके कारण वार्ड संख्या एक व नौ दोनों के लोग काफी परेशान हैं. एक तो भीषण गर्मी में बिजली के पंखें बंद पड़े हैं जिसके कारण लोग रतजगा करने को विवश हैं. वहीं दूसरी ओर पेयजल के लिए नल-जल का बोरिंग बंद रहने से लोग पानी के लिये त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने के साथ ही विभाग को सूचना दे दी थी. परंतु तीन दिन बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया. स्थानीय समाजसेवी संजय कुमार चौधरी, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने विद्युत विभाग से पीड़ित जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है