Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर दशहरा में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान गांव के इंद्रभूषण राय उर्फ मुन्ना राय के पुत्र गोलू कुमार (19) के रूप में की गई है. पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि गोलू घरेलू उपकरण में तकनीक गड़बड़ी को ठीक कर रहा था. तभी वह अचानक बिजली की प्रवाह की चपेट में आ गया और मूर्छित हो गया. आननफानन में उसे पीएचसी मोहिउद्दीननगर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे प्रारंभिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बताया गया है कि गोलू अपने माता- पिता का इकलौता पुत्र था. 8 मई को उसकी शादी मोकामा के चकसिकंदर गांव में तय थी. माता शोभा देवी व बहन कोमल उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बजने वाली शहनाई की धुन की जगह अचानक मातमी सन्नाटा पसर जायेगा, इसका एहसास शायद परिजनों ने सपने में नहीं सोचा था. सच ही कहा गया है कि नियति के आगे किसी का वश नहीं चलता है. सिर्फ हर कोई बेबस नजर आता है.
पूसा में चोरी की तीन बाइक जब्त
पूसा : थाना क्षेत्र के जान घाट स्थित शिव मंदिर के समीप से पूसा पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी की तीन बाइक जब्त किया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त स्थल पर चार से पांच बदमाश किसी अपराध की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को देखकर अज्ञात बाइक चालक एवं सवार बाइक को छोड़ कर भागने में सफल रहे. बाइक के कागज के आधार पर अपराध करने की योजना बना रहे बदमाशों का तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है