ताजपुर : थाना क्षेत्र के मोतीपुर सुभाष चौक के निकट शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी निवासी प्रेम कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र साजन कुमार राजा के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ताजपुर-समस्तीपुर पथ स्थित सुभाष चौक के निकट शुक्रवार की देर दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे ऑटो से लेकर ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरा बाइक सवार फरार हो गया. पुलिस अस्पताल पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है