कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी गांव में बुधवार की सुबह अपने खेत जा रहा युवक बिजली तार के संपर्क में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक की पहचान सिमरिया भिंडी गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी के रूप में हुई है. सूचना पर कल्याणपुर थाना की ओर से एसआई शंभू सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों की मानें तो खेत में नंगा तार रहने के कारण इस तरह की घटना हो सकती है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
विवाहिता हत्याकांड में एक नामजद सहित आधा दर्जन आरोपित
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत में हुई विवाहिता की हत्या में मृतका की मां के आवेदन पर एक नामजद सहित आधा दर्जन लोगों पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज एफआईआर में उजियारपुर थाना क्षेत्र की पीड़ित मां ने बताया है कि घटना की रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी बेटी खाना खाकर आंगन के बरामदे पर बच्चों के साथ सो गई थी. इस बीच सुबह चार बजे जब वह जगी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. बेटी घर में नहीं है. उसके बाद खोजबीन शुरू की. इसी दौरान गांव के लोगों ने बताया कि विजय राय के मक्का की खेत में उनकी बेटी की लाश पड़ी है. उसका कपड़ा व शरीर के मांस का कुछ टुकड़ा बगल के खेत में फेंका हुआ है. इसके बाद वहां जाकर शव का शिनाख्त कर इसकी जानकारी बाहर रह रहे अपने दामाद को दी. इधर, इस संबंध में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.रेलवे लाइन किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव
विद्यापतिनगर : हरपुर बोचहा हॉल्ट रेलवे लाइन किनारे बुधवार को एक अज्ञात जख्मी वृद्ध का शव पुलिस में बरामद किया गया है. रेलवे लाइन के निकट शव होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को देते हुए शव के शिनाख्त की भरपूर कोशिश की. बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की माने तो सवारी गाड़ी से गिर कर वृद्ध की मौत होने की आशंका है. चेहरे पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक के पास एक मोबाइल मिला है. इससे पहचान होने का भरोसा पुलिस जता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है