Samastipur news:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान समस्तीपुर के निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान पगड़ा वार्ड 12 निवासी अरुण राय के पुत्र मणिकांत राय (26) के रूप में की गई है. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के स्वजनों ने चंदा कर शव को गांव लाया. फिर पगड़ा चौक के पास एनएच 28 सड़क को जाम कर दिया. इससे एनएच 28 पर पूरी तरह जाम की स्थिति बन गई. वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर दरोगा रंजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
– घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम
सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुट गये. घटना को लेकर स्वजनों ने बताया कि गुरुवार को मृतक के पिता अरुण राय के साथ गांव के ही श्रवण, अक्षय राय के परिवार से दो धूर जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार की शाम जब अरुण राय के पुत्र मणिकांत कुमार आया तो श्रवण राय, अक्षय कुमार, विकास राय, नेहा कुमारी, बंशी देवी सहित अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान ही शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई.– दो धूर जमीन के लिए चल रहा है विवाद
गरीबी के कारण मृतक के परिजनों ने गांव में चंदा कर के शव को घर लाया. बताया जाता है कि मृतक युवक की दो माह पूर्व ही पूजा कुमारी से शादी हुई थी. वह हलवाई का काम कर के गुजारा करता था. घटना के बाद पत्नी पूजा सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के बाद आरोपी पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार हो गया है. पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि जाम समाप्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है