Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया मुरियारो पंचायत के डढ़िया गांव में रविवार को हुई सड़क हादसा में जख्मी 21 वर्षीय युवक निशांत की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसा के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर के चिकित्सकों ने युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया था. उसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देर शाम पटना के मेदांता अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान निशांत की मौत हो गई. इसके बाद मृतक का परिजन अंतिम संस्कार गांव के बूढ़ी गंडक नदी किनारे कर दिया. बताते चलें कि निशांत परिवार का इकलौता पुत्र था. दो वर्ष पूर्व उसके पिता नवीन गिरि का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उसके बाद से किसी तरह युवक निशांत ही परिवार की देखरेख करता था. इसी बीच काल ने उसे भी परिवार से छीन विपत्ति का पहाड़ गिरा दिया. शव आते ही घर में कोहराम मचने लगा. विदित हो कि एसएच 55 समस्तीपुर-रोसड़ा पथ अंतर्गत डढ़िया गांव के समीप उस वक्त बुलेट बाइक व पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. इसमें बाइक पर सवार निशांत जख्मी हो गया था. हालांकि सूचना पर अंगारघाट पुलिस ने जख्मी को आननफानन में अस्पताल पहुंचा कर इलाज शुरू करवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है