समस्तीपुर. ताजपुर थाना क्षेत्र के मुर्गिया चौक के समीप एनएच 28 पर बुधवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के मूसेपुर वार्ड 12 निवासी मो तसलीम के 29 वर्षीय पुत्र सलीम के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के ताजपुर थानाक्षेत्र के बघौनी गांव में सलीम का ससुराल है. परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम सलीम अपने घर से बाइक चलाकर बघौनी स्थित अपने ससुराल आ रहे थे. इस क्रम में मुर्गियाचौक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों काे घटना की जानकारी दी गयी. मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देखकर उसकी शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि सलीम जयपुर में चूड़ी बनाने का काम करते हैं. हालही में कुर्बानी में अपने घर आए थे. ताजपुर के बघौनी में सलीम का ससुराल है. उसके एक पुत्र और एक पुत्री है. घटना के वक्त मृतक सलीम के बच्चे और उसकी पत्नी बघौनी स्थित मायके में थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है