Samastipur News:कल्याणपुर: थाना क्षेत्र के वासुदेव पुर गांव में देर रात्रि घर पर वैठे एक युवक के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे गुजरने वाले स्थान पर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क जाम कर कर आक्रोश प्रकट करने लगे.मामले में परिजनों का कयास है कि कल्याणपुर थाने में एक प्राथमिक की दर्ज न्यायालय में चल रही है . जिसको लेकर अपहरण करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार दो बाइको पर चार की संख्य में आए अपराधियों ने पहले युवक को कब्जे में ले लिया. फिर बाइक पर बैठा कर फरार हो गए. थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर वार्ड 8 से एक 18 वर्षीय युवक को अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता दो बाइक पर सवार चार की संख्या में गांव के ही सुधीर झा के घर पहुंचे. हथियार के बल पर जबरन सुधीर झा के 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को बाइक पर चढ़ाकर फरार हो गए. उंगलियां उठा रहे थे. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा रही है .लोग मान नहीं रहे हैं. लोगों का कहना है ,कि स्थानीय पुलिस निष्क्रिय है. वैसे पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. अपहरण कर्ता की भागने की दिशा में पुलिस पीछा कर रही है.समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है