– हत्या के आरोप में हाल में ही जेल से छूटकर आया था युवक समस्तीपुर . मुफस्सिल थाने के जितवारपुर स्थित कृष्णा हाईस्कूल के सामने भीड़ भरे हाट में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. घटना के वक्त सड़क किनारे लगे हाट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर निवासी रामनंदन राय के 30 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ गुड्डु के रूप में हुई है. युवक हाट में खड़ा था. इसी दौरान तीन की संख्या में बाइक से आये अपराधियों ने युवक की कनपट्टी में गोली मार दी. प्रत्यदर्शियाें के मुताबिक अपराधियों के द्वारा तीन फायर की गयी थी. इसमें से एक गोली उसकी कनपट्टी में लगी. वहीं दो फायरिंग लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिये की गयी. भीड़ भीड़ में युवक की हत्या के बाद तीनों अपराधी वहां से निकल भागे. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गाेली लगे युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने एक ग्रामीण की हत्या के आरोप में हाल ही में जेल से छूटकर आया था. स्थानीय लोगों की माने से तो आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गयी है. हत्या की खबर मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है. पुलिस चौकसी कर रही है.सदर अस्पताल में युवक के परिजन जुट गये थे. वहीं पुलिस भी सदर अस्पताल में तैनात थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है