समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में मंगलवार रात जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के कतिपय लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान रामकृष्णपुर गांव के 35 वर्षीय छोटू गोस्वामी के रूप में बताई गई है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को छोटू अपने घर के दरवाजे पर बच्चों को पढ़ाई करा रहे थे. इस क्रम में पड़ोस के एक व्यक्ति नशे की हालत में दरवाजे पर आया. पहले उसने छोटू को गालीगलौज की. फिर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें छोटू गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मोहनपुर से गोलीकांड का आरोपित गिरफ्तार
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के चपरा से पुलिस ने गोलीकांड के प्राथमिकी अभियुक्त संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. जानकारी बुधवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि अधलालपुर से अपनी पहली पत्नी को गायब कर दूसरी महिला को भगाकर शादी रचाने के प्राथमिकी आरोपित अरविंद कुमार राय को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.पिस्टल के बल पर बाइक सवार युवक की चेन छीनी
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की ररियाही पंचायत के रघुनाथपुर के युवक का समस्तीपुर से लौटने के क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गले की चेन छीन ली. इस बाबत सरायरंजन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि राम आधार सिंह का बेटा अविनाश कुमार समस्तीपुर से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में वरुणा पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और बाइक के रुकते ही पिस्टल के बल पर गले का चेन झपट लिया. जब तक पीड़ित युवक संभलता और उसका पीछा करता, तब तक वह उत्तर दिशा में चिमनी की तरफ भाग निकला. इस बाबत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है