Samastipur News: हसनपुर : थाना क्षेत्र के देवधा वार्ड चार में सोमवार की देर रात पारिवारिक विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक की पहचान देवधा गांव निवासी उपेंद्र सहनी के पुत्र दिलीप सहनी के रूप में बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सोनल कुमारी व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते यह हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसमें दिलीप सहनी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया लोगों से सूचना मिली है कि पारिवारिक विवाद में हत्या हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक मृतक के परिजन फरार हो चुके थे. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी जा रही थी. गांव में चर्चा थी कि दिलीप का परिवार के किसी सदस्यों के साथ बनाव नहीं था. लोगों ने बताया कि वह किसी मामले को लेकर जेल गया था. कुछ दिन पहले ही जेल से घर आया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिलीप का परिवार के सदस्यों से अनबन रहता था. पत्नी भी दूसरी जगह बच्चों के साथ रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है