23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:हसनपुर के युवक की गाजीपुर में मौत, शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरुवार को दुर्घटना में हुई स्थानीय ग्रामीण समीर चौहान का शव शनिवार को गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.

Crime news from Samastipur:हसनपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरुवार को दुर्घटना में हुई स्थानीय ग्रामीण समीर चौहान का शव शनिवार को गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. बताया गया है कि समाजसेवी मनोज सिंह लल्लू के पुत्र समीर चौहान बनारस के पास गाजीपुर में बजाज फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था. गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. समाजसेवी कुंदन सिंह ने बताया कि समीर का जाना इलाके के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह काफी मिलनसार व लोगों का आदर करने वाला लड़का था. पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक राज कुमार राय, विमल कुमार जितेंद्र, कुंदन सिंह, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो गौरीशंकर सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, जिपा सुजीत सिंह, शिवचन्द्र यादव, मनोरंजन राय, चंद्रभूषण राय, रामदयाल सिंह, गोविन्द अग्रवाल, प्रभात सिंह अन्नू, मनोज सिंह मुरारी, नवीन कुमार सिंह, पप्पू सिंह, विक्रम सिंह,अभिषेक चौहान, संजय सिंह लल्लू, सच्चिदानंद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, दिगम्बर सिंह, राज आर्यन, अविनाश कुमार, सूरज सिंह, प्रवीण सिंह आदि ने संवेदना जतायी है.

एनडीपीएस एक्ट मामले में बेगूसराय पुलिस ने अभियुक्त को उठाया

समस्तीपुर : प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी मामले में सीमावर्ती बेगूसराय जिला के पुलिस ने स्थानीय दलसिंहसराय इलाके में छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर निवासी भरत महतो के पुत्र अनिल कुमार के रुप में बतायी गई है. पुलिस सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. एक साल पहले 5 जनवरी 2024 को बेगूसराय के रानी पंचायत के नारेपुर धर्मपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व अन्य दवाओं के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. उक्त दोनों आरोपितों की निशानदेही पर अनिल कुमार की पहचान उजागर हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel