22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports news from Samastipur:दौड़ में आरती व सोनू ने मारी बाजी, डीएसपी ने किया पुरस्कृत

चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 3 मिनट 5 सकेंड में दौड़ पूरा करने वाली आरती कुमारी और चार मिनट 52 सकेंड के लिए सोनू को प्रथम पुरस्कार से डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पुरस्कृत किया.

दलसिंहसराय : शहर के बाजार समिति के मैदान में शुक्रवार को समयबद्ध दौड़ प्रतियोगिता हुई. कमांडो फिजिकल अकादमी के द्वारा आयोजित चार सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 3 मिनट 5 सकेंड में दौड़ पूरा करने वाली आरती कुमारी और चार मिनट 52 सकेंड के लिए सोनू को प्रथम पुरस्कार से डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पुरस्कृत किया. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि जिपा सुनीता शर्मा, दिलीप कुमार चौधरी और विकास गिरि ने बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही अंशु कुमारी, तृतीय स्थान पर रही रंजना कुमारी, चौथे स्थान पर रही कृतिका कुमारी, पांचवें स्थान पर रही अंशु कुमारी को कप और मेडल देकर पुरस्कृत किया. वहीं बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे सुकेश कुमार, तीसरे स्थान पर रहे सिकेन्द्र कुमार, चौथे स्थान पर रहे राकेश कुमार और पांचवें स्थान पर रहे प्रिंस कुमार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और सचल कर रहे भाजपा के बस सूत्री सदस्य सुजीत भास्कर ने मेडल और कप देकर पुरस्कृत किया.

बेहतरीन धावक के लिए अमरदीप कुमार और झूना लाल को कप और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. संबोधित करते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शरीर को फिट रखने के साथ दौड़ और अन्य खेल रोजगारमुखी साबित होगी.

गांधी आंबेडकर स्मारक समिति गठित

विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति कक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की. इसमें गांधी अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण को लेकर विमर्श किया गया. प्रखंड कार्यालय में स्थापित प्रतिमा के संरक्षण को लेकर गांधी अम्बेडकर स्मारक संरक्षण समिति गठित की गई. नवगठित समिति में दिलीप नारायण सिंह पप्पू अध्यक्ष, श्याम किशोर कुशवाहा सचिव एवं मनोरंजन प्रसाद मिश्र कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये. 14 अप्रैल को गांधी अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण का निर्णय लिया गया. मौके पर रामजी राम, उपमुखिया राजबली राय, पूर्व मुखिया अरुण कुमार राय, शिवदानी प्रसाद सिंह एवं राजेन्द्र ठाकुर, रामललित पासवान, अमरजीत ठाकुर, अजय कुमार, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कुमार सानू, राम चरित्र प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel