Samastipur News:समस्तीपुर : अभाविप समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं बलिराम भगत महाविद्यालय में ध्येय यात्रा की ऐतिहासिक गौरव गाथा विषय पर गौरव व्याख्यान आयोजित किया गया. इस दौरान समस्तीपुर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने किया. गौरव व्याख्यान को संबोधित करते हुए प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. स्मित झा ने कहा कि ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को आत्मसात कर व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण की संकल्पना को ले कर विगत 77 वर्षों से विद्यार्थी परिषद समाज में कार्य कर रहा है. विद्यार्थी परिषद ने अपने 77 वर्षों की यात्रा में विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर छात्र आंदोलन का प्रभावी नेतृत्व किया है. आज समाज में छात्रशक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में स्थापित किया है. अपने कार्यकर्ताओं के समर्पण के बदौलत आज विद्यार्थी परिषद् साठ लाख से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडेय एवं विभाग छात्रा प्रमुख शालू कुमारी ने इकाई गठन के बाद दायित्ववान कार्यकर्ता को बधाई दी. जानकारी के अनुसार नगर अध्यक्ष की जिम्मेवारी चंदन मिश्रा, उपाध्यक्ष पद डॉ मध्युलिका मिश्रा, डा. निकेन्द्र कुमार, नगर मंत्री विनीत कुमार, नगर सह मंत्री कमलेश, कुमार आशी देव, अमृत झा, कार्यालय मंत्री निखिल कुमार सिंह, एसएफडी संयोजक रजनीश कुमार, सह संयोजक प्रियांशु कुमार सिंह, नितेश कुमार, मो. जुबैरैल, एसएफएस संयोजक अभिषेक झा, सह संयोजक सुमित सिंह रौशन चौधरी, कला मंच संयोजक अनुष्का कुमारी, कला मंच सह संयोजक श्वेता कुमारी, खेलो भारत संयोजक अजय प्रताप, खेलो भारत सह संयोजक वैभव कुमार, मनीष कुमार, कल्याण छात्रावास संयोजक प्रवीण कुमार, छात्रा कार्य प्रमुख अनामिका कुमारी बनायी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है